स्पोर्ट्स डेस्क– भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द हो गया और अब सीरीज में बाकी के बचे दोनों ही मुकाबलों को लेकर बडा़ फैसला लिया गया है। दरअसल कोरोना वायरस को लेकर भारत में अब बहुत सावधानी बरती जा रही है, और जितनी सतर्कता बरती जा सकती है उतनी बरती जा रही है। कोरोना वायरस का असर अब भारत साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज पर भी पड़ गया है।

सीरीज के बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें अब दोनों ही मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम के बीच खेले जाएंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के बाकी दो वनडे मैच में एक 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा तो दूसरा 19 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा, और ये दोनों ही मुकाबले बिना दर्शकों के खेलने का फैसला लिया गया है।

टिकट के पैसे होंगे वापस

इतना ही नहीं इन दोनों ही मैच को लेकर कहा जा रहा है कि करीब 5 करोड़ रुपए के टिकट बिक गए थे जिन्हें अब आयोजकों ने बिक चुके टिकट के पैसों को वापस करने का फैसला लिया है।