लक्ष्मीकांत बंसोड़. डौंडी(बालोद). प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हालांकि जिले में स्थिति अभी पूरी तरह से कंट्रोल में है. लेकिन इसके बाद भी कई जगह कच्चे मकान ढहने, पुल-पुलिया धंसने तथा सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की खबरें आ रही है. कुछ क्षेत्र अभी भी जलमग्न है जिससें लोगों की जान आफत में है.

कुछ ऐसे ही हालात बालोद जिलें के डौंडी क्षेत्र का भी है. यहां भी बारिश के चलते डौंडी आमाडुला मुख्य मार्ग बंद हो गया है. सुबह से हो रही बारिश के चलते दिघवाडी नाला उफान पर है. यहा पुल के 4 फीट उपर से पानी बह रहा है. जिसके कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर पुल पार करना पड़ रहा है. पुल के उपर पानी भर जाने के कारण ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 15 गांवों का संपर्क टूट गया है.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=dhmzvwo22J4[/embedyt]