रायपुर। कम वर्षा से अब तक 25 से 30 प्रतिशत फसलों का नुकसान हो चुका है, लेकिन छत्तीसगढ़ में हाल की बारिश से खरीफ फसलों में जान आ गई है. 12 लाख हेक्टेयर के सिंचित क्षेत्रों में से 11 लाख हेक्टेयर में बांधों से पानी दिया गया था. यह बात कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य में सूखे की स्थिति पर चर्चा में कही.

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्य सरकार द्वारा रविवार को आईएएस और एसएएस के अधिकारियों के तबादले पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि प्रशासनिक दक्षता और सक्रियता के लिहाज से मंत्रालय से लेकर फील्ड के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. यह रूटीन के स्थानांतरण के अलावा और कुछ भी नहीं है.

कृषि मंत्री चौबे ने भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनको सड़कों पर ही रहना चाहिए. प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के अनर्गल प्रलाप किया था, किसानों पर भाजपाई थूक देंगे. इस बयान से उबरने के प्रयास वो कर रही है. धर्मांतरण को लेकर आज तक भाजपा के किसी भी थाने में नेता ने रिपोर्ट नहीं कराई है. यह केवल लोगों को भ्रम में डालने के लिए यह आंदोलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पुलिस में 975 पदों पर होने जा रही भर्ती, पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थी संशय में, मांग रहे हैं सवालों का जवाब…

यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के आतंकवाद वाले ट्वीट पर चौबे ने कहा कि गरीबों के लिए जितनी योजनाएं हैं, वो कांग्रेस की देने है. भाजपा बताए 7 साल के मोदी कार्यकाल में एक भी पब्लिक सेक्टर की यूनिट, एक भी सिंचाई परियोजना शुरू करने और हिंदुस्तान के सभी निर्माण को बेचने की ज़िम्मेदारी क्या मोदी सरकार ने लिया है. देश बेचने वालों को प्रश्न करने का नैतिक अधिकार नहीं है.