रायपुर. शिक्षाकर्मी की हड़ताल समाप्त होने के बाद से ही संगठनों में फूट पड़ती नजर आ रही है. हड़ताल समाप्त होने के बाद वीरेन्द्र दुबे ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की थी.
इन दोनों नेताओं के बीच उपजे विवाद के बाद अब संजय शर्मा को केदार जैन का साथ मिल गया है. केदार ने एक वीडियों जारी कर सीएम के साथ वीरेन्द्र की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर संजय शर्मा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि वीरेंद्र दुबे की मुलाक़ात व्यक्तिगत थी। आंदोलन कर रहे मोर्चा ने तब तक सरकार से मुलाक़ात न करने का फैसला किया है जब तक सरकार उनकी मांगें न मान ले।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hJ1X3C0YlAw[/embedyt]
लगातार बढ़ते इस विवाद को देखते हुए विकास राजपूत ने अब बीच बचाव शुरू कर दिया है. विकास ने एक ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि इस पूरे विवाद का कारण है हम सभी के बीच हुए संवादहीनता की कमी. उन्होंने कहा कि 15 दिन से वे सभी घर परिवार से दूर थे. इसलिए उस दिन ऐसी स्थिति बनी. हम सभी को सीएम से मिलने जाना था. उसके लिए हमें थोड़ा समय चाहिए था. क्योंकि हड़ताल के दौरान जो उनके साथियों पर कार्रवाई की गई थी. यदि उसे वापिस नहीं लिया जाता उस पर भी सीएम से चर्चा करते. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी संचालक जल्द ही एक साथ बैठक कर आपस मे चर्चा करेंगे. जिससे आपसी मतभेद दूर हो सकें.