भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में हुई. बैठक में प्रमुख रूप से 11 एजेण्डा विचारार्थ प्रस्तुत किया गया. चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास आफग्रिड सोलर प्लांट स्थापना कार्य को परिर्वतन कर 77 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में स्थापित करने के कार्य को महापौर परिषद के सदस्यों से मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें : CG News : नक्सलियों की कायराना करतूत, शिक्षादूत को अपहरण कर उतारा मौत के घाट

स्वच्छता दीदीयों के माध्यम से 6 नग नवनिर्मित एसएलआरएम सेंटर में कचरों के पृथक्कीकरण तथा गीले कचरे से खाद तैयार करने, स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देशानुसार निगम क्षेत्रांतर्गत नवनिर्मित एसएलआरएम सेंटर हेतु सामग्री क्रय किये जाने के कार्य को महापौर परिषद के सदस्यों ने विचार करते हुए सहमति प्रदान किए.

गोकुल नगर कुरूद के पास जामुल स्थित शेष अनुपचारित ठोस अपशिष्ट के बायोरेमिडिएशन, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य को कराये जाने की सर्व सम्मति से पारित किया गया.

इसके साथ हाइड्रोलिक एलिवेटर एवं सक्शन कम जेटिंग मशीन को किराया निर्धारण करने पर विचार करते हुए सहमति प्रदान किया गया. नगर निगम भिलाई के 2.72 एमएलडी जलशोधन संयंत्र से क्लीयर वाटर प्रदाय हेतु संपवेल, पम्प हाउस एवं राइजिंग मेन पाईप लाईन बिछाने सदस्यों ने मंजूरी प्रदान की.

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मन्नान गफ्फार खान, रीता सिंह गेरा सहित अधिकारी उपस्थित थे.

नव संचालित आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी

दुर्ग। एक तरफ सरकार शिक्षा गुणवत्ता की दुहाई देते हुए शिक्षकों के साथ स्कूलों का युक्तिकरण करने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर शैक्षणिक सत्र के ढाई माह बीतने के बाद भी इस सत्र से संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है.

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 10 नए आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं. इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रतिनियुक्ति से पद भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है. यही वजह है कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं है . इधर सितंबर माह में तिमाही परीक्षा संभावित है. प्रश्न यह उठता है कि बिना पढ़ाई के बच्चे परीक्षा कैसे देंगे?

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में लंबी जद्दोजहत के बाद जिले में 10 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए. इन्हीं स्वामी आत्मानंद स्कूल अंडा, जेपी नगर, बोरसी, कातरो, पाउवारा, कुगदा, तिरगा, अंजोरा (ख), पुरैना तथा सेक्टर 9 भिलाई सहित कुल 10 स्कूलों में शिक्षकों की कमी की पूर्ति करने प्रतिनियुक्ति से पद भरे जाने की कार्रवाई की गई. 4 तथा 6 अगस्त को साक्षात्कार भी लिया गया. जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन पश्चात लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया.

20 दिन से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है. अंग्रेजी माध्यम के 18 तथा हिंदी माध्यम के 39 पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. केवल आदेश जारी किया जाना बाकी है. इसी तरह इन्हीं 10 स्कूलों में 155 शिक्षकों ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के लिए हामी भरी है. इनका भी आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है.

ठेकेदार समय पर काम नहीं करते तो होंगे ब्लैक लिस्ट

दुर्ग। महापौर अलका बाघमार की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक डाटा सेंटर सभागार में शुक्रवार को हुई. बैठक में शहर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, विकास कार्यों, निर्माण प्रस्तावों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. एमआईसी ने यह भी निर्णय लिया कि कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार प्रीमियम राशि वसूल की जाएगी और मूल स्वरूप में परिवर्तन करने पर अर्थदंड लगाया जाएगा.

बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं एमआईसी अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे. महापौर अलका बाघमार ने कहा कि शहर की पाइप लाइन समस्या हो या निर्माण कार्य, यदि ठेकेदार समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करते तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.

महापौर ने निर्देश दिए कि शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए. इसके लिए कर्मचारियों को प्रतिदिन वार्डों की गली-मोहल्लों में जाकर सफाई की स्थिति सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही, विद्युत व्यवस्था पर भी नियमित निगरानी रखी जाएगी.

बुजुर्ग के साथ 18 लाख की साइबर ठगी

भिलाईनगर। नेवई थाना अंतर्गत गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करने पर अज्ञात व्यक्ति ने करीब 18 लाख रुपए बिना जानकारी के निकाल लिए. 28 अगस्त को बुजुर्ग की रिपोर्ट पर नेवई पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है.

नेवई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जयतराम चंदेल (76 वर्ष) निवासी सड़क नं 04 आशीष नगर पूर्व नेवई में रहता है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 7 जुलाई 2025 को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए किरायेदार आकाश सिंह ने प्रार्थी के मोबाइल में किराये की रकम डालने के लिए ऑनलाइन गूगल पे डाउनलोड कराया और 7032 रुपए भेजे उसके पश्चात 1 रुपए के तीन बार खाते से पैसे आकाश सिंह ने सिखाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के खाते में ऑनलाइन भेजे उसके पश्चात से विभिन्न किश्तों में यूपीआई के माध्यम से यूनियन बैक के खाता से कुल 6,72,603 रुपए एवं एसबीआई बैंक के खाता से विभिन्न किश्तों में कुल 10,96, 941 रुपए खाताधारक की बिना जानकारी के बिना किसी अज्ञात व्यक्ति द्धारा निकालकर जयंत राम चंदेल के साथ धोखाधड़ी की गई है.

प्रार्थी की जानकारी के बगैर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुरूपयोग कर कुल 17,69,544 निकालकर धोखाधड़ी की है. जयतराम चंदेल की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ नेवई पुलिस ने धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

सशक्त ऐप की मदद से पकड़े गए तीन नाबालिग वाहन चोर

भिलाईनगर। जामुल पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन नाबालिगो को गिरफ्तार किया है. तीनों मिलकर रात में मोटर साइकिल चोरी करते थे. पुलिस ने सशक्त ऐप के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रार्थी जलेश्वर शर्मा निवासी गणेश नगर ने थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 14 अगस्त की रात्रि घर के सामने से मोटर साइकिल होण्डा प्लेजर को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है. इसी तरह प्रार्थी नारायण सिंह निवासी श्याम नगर अटल आवास भिलाई-3 ने थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 16 अगस्त की रात्रि नटवर वर्मा के घर के सामने शिवपुरी जामुल से मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है.

इसी तरह प्रार्थी चंद्रप्रकाश साहू निवासी लक्ष्मी पारा जामुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अगस्त की रात्रि प्रार्थी का मकान के सामने से मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है. प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.