यशवंत साहू,भिलाई। दुर्ग के पं. रविशंकर स्टेडियम स्थित आजाद गैरेज के सामने रखी कार में अचानक सुबह करीब 4 बजे आग लग गई. जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. मौके पर पहुंचकर टीम ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि उसमें कोई सवार नहीं था.

धूं-धूं कर जलने लगी कार

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह दुर्ग शहर के आजाद गैरेज के सामने रखी कार में भीषण आग लग गई. जिससे कार धूं-धूं कर जलने लगी. आग की लपटें और धुंआ देखकर वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. दुर्ग पुलिस कंट्रोल रुम ने फायर ब्रिगेड की टीम को आग की जानकारी दी.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गैरेज के पास और भी कई गाड़ियां खड़ी थी. कार में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास रखी गाड़ियों में भी आग फैल सकती थी. लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया. फिलहाल अभी आग लगने का कारण अज्ञात है.

कई कारें आ सकती थी आग की चपेट में

फायर ब्रिगेड के अधिकारी विजय चतुर्वेदी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग कैसे लगी. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. मौके पर और कई कारें रखी थी, आग की लपटों से उन्हें भी नुकसान पहुंचने की संभावना थी. लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material