मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कपसदा गांव में कथित रूप से हुई 14 लाख 60 हजार रुपये की लूट का मामला पूरी तरह फर्जी निकला है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोई लूट नहीं हुई थी, बल्कि यह पूरी कहानी खुद शिकायतकर्ता और हिताची कंपनी के कैशियर ने गढ़ी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कैशियर ने दर्ज कराई थी लूट की FIR
बता दें कि बीते शनिवार देर रात कैशियर आशीष राठौर ने कुम्हारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह हिताची कंपनी के एटीएम में रकम डालने 14 लाख 60 हजार रुपये लेकर कपसदा जा रहा था। रास्ते में तीन अज्ञात युवक बाइक से आए और चाकू दिखाकर उससे रकम लूटकर फरार हो गए। शिकायत के बाद मामला गंभीर होने पर कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
CCTV और प्रत्यक्षदर्शियों से नहीं मिली लूट की पुष्टि
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन कथित वारदात से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला। न कहीं कोई संदिग्ध दिखाई दिया और न ही किसी ने ऐसी घटना होते देखी। इससे पुलिस को शिकायत की कहानी पर शक होने लगा।
पूछताछ में गोलमोल जवाब, फिर टूटा कैशियर का झूठ
जब पुलिस ने आशीष से दोबारा पूछताछ की तो वह लगातार गलत और उलझे हुए जवाब देने लगा। उसके व्यवहार और बयान बदलने पर संदेह और गहरा गया। जब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उससे गहराई में पूछताछ की तो आशीष टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
खुद ही छुपा दिए पैसे, Insurance के भरोसे बनाई लूट की कहानी
आशीष ने पुलिस को बताया कि उसने ₹14.60 लाख किसी दूसरे एटीएम में छुपाकर रख दिए थे। उसका प्लान था कि वो लूट की झूठी FIR दर्ज करवा देगा और बाद में कंपनी को इंश्योरेंस का पैसा मिल जाएगा। जब कंपनी को बीमा राशि मिल जाती, तब वह असली पैसे वापस जमा कर देता और 14 लाख 60 हजार उसके हाथ में बच जाते। पुलिस ने उसकी योजना को “सोची-समझी ठगी” करार दिया है।
पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
कुम्हारी पुलिस ने आशीष राठौर पर झूठी FIR दर्ज करने, पुलिस को गुमराह करने और ठगी की साजिश का मामला दर्ज किया। छिपाए गए रुपये बरामद कर लिए गए हैं। इसके बाद आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


