यशवंत साहू, भिलाई। ऑनलाइन सट्टा एप ‘महादेव बुक’ के जरिए भिलाई में धंधा चला रहे छह आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी से पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपी महादेव बुक नंबर 190 ब्रांच का संचालन कर विभिन्न बैंक खातों के जरिए सट्टे के पैसे का लेने-देन कर रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी भिलाई खुर्सीपार-छावनी एरिया के रहने वाले हैं. इसे भी पढ़ें : राजभवन पर फूटा जनता का गुस्सा: शहर में लगाए बैनर पोस्टर, लिखा- राजभन का संचालन स्थानांतरित हो गया है, BJP कार्यालय नया पता !

दुर्ग जिले में ऑनलाइन सट्टा एप ‘महादेव बुक’ चलने की सूचना मिली. इस पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर गठित एण्टी क्राइम सायबर यूनिट एवं थाना भिलाई भट्टी की संयुक्त टीम को वारासिवनी जिला बालाघाट के एक मकान से दुर्ग-भिलाई के लोगों के ऑनलाइन सट्टा एप ‘महादेव बुक’ के संचालन की सूचना प्राप्त हुई.

एएसपी (शहर) संजय ध्रुव, सीएसपी (भिलाई नगर) निखिल राकेचा (भापुसे), डीएसपी (अपराध) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक केके कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम वारासिवनी जिला बालाघाट के लिए रवाना की गई.

इसे भी पढ़ें : कानून के लंबे हाथ… 28 साल बाद पकड़ा गया हत्यारा, महिला के साथ उसके चार बच्चों को उतारा था मौत के घाट, जानिए क्या थी वजह…

टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी, वारासिवनी, जिला बालाघाट के एक मकान में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे छह आरोपियों को पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में भिलाई खुर्सीपार निवासी आशीष मेहरा (30 वर्ष), संदीप चौधरी (28 वर्ष), आकाश यादव (22 साल), छावनी निवासी धमेन्द्र वर्मा (22 वर्ष), विनय कुमार (33 वर्ष) और कैलाश नगर निवासी मो. इमरान (32 वर्ष) शामिल हैं.

आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटॉप, 14 मोबाइल, एटीएम कार्ड एवं दस्तावेज जब्त किए गए, जिसे ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना मिलाई भट्टी की ओर से की जा रही है. इस अभियान में एण्टीक्राइम एवं सायबर यूनिट से सउनि पूर्ण बहादुर, चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक अनुप शर्मा, समीम, जुगनु सिंह थाना भिलाई भट्टी से सउनि नागेन्द्र बंछोर की सराहनीय भूमिका रही.

पढ़ें ताजातरीन खबरें :

इसे भी पढ़ें :

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक