चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। राजनांदगांव और बालोद जिले में बाघ देखें जाने की ख़बर के बाद अब दुर्ग जिले में बाघ देखें जाने से हड़कंप मच गया है. बाघ दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के अछोटी गांव दिखा है. बाघ ने एक गाय को अपना शिकार भी बनाया है. गाय के गले में बाघ के पंजे के निशान होने की बात कही जा रही है. गाय का शव गांव करीब आधार किलोमीटर दूर में मिला. गांववालों से मिली सूचना के बाद मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुँच गई. आस-पास के गांव को अलर्ट कर दिया गया है. बाघ के पैरों के निशान का सेंपल लिया गया है. टीम मौके पर बाघ के अन्य निशानों की जांच कर रही है.

वहीं lalluram.com की टीम भी अछोटी गाँव में अधिकारियों की टीम के साथ मौजूद है. संवाददाता चंद्रकांत देवांगन मौके पर लोगों से बात कर बाघ के बारे में पूरी जानकारी ली है. संभावना यही जताई जा रही है कि यह राजनांदगांव और बालोद जिले में देखा गया बाघ ही हो सकता है.

देखिएं स्पॉट से चंद्रकांत देवांगन की लाइव रिपोर्ट