रायपुर: दुर्गा महाविद्यालय में एक बार फिर एनएसयूआई ने कैंटीन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. एनएसयूआई सहित वहां पढ़ने वाले 2 छात्र आमरण अनशन पर तब तक बैठे रहे जब तक कॉलेज प्रबंधन इस समस्या का समाधान न निकाल लें. लेकिन आखिरकार प्रबंधन का जवाब तो नही आया, पर अनशन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरदस्ती उठाकर जेल भेज दिया. उनका गुनाह केवल इतना ही था कि हज़ारों बच्चों की भूख मिटाने कैंटीन शुरू करने की जायज़ मांग करने उन्होंने कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल कर दिया. दरअसल पिछले २ सालों से कॉलेज में  करीब ६ हज़ार छात्रों के लिए कैंटीन की मांग की जा रही है.. एनएसयूआई ने इस मांग को लेकर  भी कई बार प्रदर्शन किया है… लेकिन हर बार बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में  को रखने की बात प्राचार्य द्वारा किया  लेकिन आज तक केवल कॉलेज कैम्पस के अंदर  बिल्डिंग  है.. पर अब तक उसका टेंडर जारी नहीं किया जा सका है .. जिसको लेकर आज छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया.. लेकिन आखरी तक प्रबधन ने अपनी पहुच से छात्रों का अनशन तुड़वाने पुलिस बल प्रयोग किया और उन्हें उनका जायज़ हक़ देने की बजाए जेल भेज दिया गया. हलाकि देखना होगा कि अब इसका कोई असर प्रबंधन पर पड़ता है या वही उनकी मनमानी का खामियाजा बच्चों को भूखे रहकर ही गुजरना पड़ेगा.