रायपुर। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एन्ड डी) ने देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं अन्य पुलिस संगठनों द्वारा कोविड के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर एक डिजिटल ग्रंथ ‘पुलिस और सेवा: महामारी दौरान पुलिसिंग (पुलिस और सेवा: पुलिसिंग द पैंडेमिक)’ प्रकाशित किया है. इसमें रायगढ़ पुलिस के कार्यों का भी उल्लेख है.
बता दें कि रायगढ़ पुलिस ने कोविड के दौरान कोविड गाइडलाइंस के प्रभावी पालन के साथ एक दिन में जनसहयोग से विश्वरिकॉर्ड 12.37 लाख मॉस्क वितरण, पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों का राशन वितरण किया था. ‘पुलिस और सेवा: महामारी दौरान पुलिसिंग’ में इसका उल्लेख किया गया है.