पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले शरहदी इलाके आकाश नगर, डुमरी पालनार, दुगेली, हिरोली और तिमेंनार के जंगलों में नक्सलियों के साथ जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त करते हुए, आईईडी बम, जेलेटिन, तीर-धनुष, पिट्ठू, वायर, झिल्ली के तिरपाल, दवाइयां, रेडियो व दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया.

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली लीडर चन्द्रना पुनेम, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश, भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुमित्रा के जमावड़े की खबर पर दंतेवाड़ा और बीजापुर से डीआरजी जवानों की टीम, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें सर्चिंग में निकाली गई थी.

आकाशनगर और डुमरीपालनार के जंगलों के बीच नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों के भागने के बाद सर्चिंग के दौरान मिले नक्सली कैंप को ध्वस्त करते हुए आईईडी बम, जेलेटिन, तीर-धनुष,पिट्ठू,वायर,झिल्ली के तिरपाल, दवाईयां, रेडियो व दैनिक उपयोग के समान जवानों ने बरामद किया.