शिव यादव, सुकमा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार का दौर शुरु हो चुका है. जोगी कांग्रेस के प्रमुक अजीत जोगी मंगलवार को सुकमा मिनी स्टेडियम में पहुंचकर आम सभा को संबोधित किया. जोगी कांग्रेस से समर्थित सीपीआई के प्रत्याशी मनीष कुंजाम के लिए समर्थन मागंते हुये कहें कि सुकमा विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है. लोगों को मूलभूत सुविधाओं के दर दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैं जब भी सुकमा आया. जिसके लिए वोट मांगा है, उसके लिए सुकमावासियों ने आशीर्वाद दिया.

कांग्रेस के विधायक को घेरते हुए लखमा के बारे में कहा मेरे चहेते कवासी लखमा अब सब भूल गया पहले बैल बेचता था तब अच्छा था. अब उसे भी दिल्ली और रायपुर की हवा लग गई है. अब वो विधायक बनाने लायक नहीं है. पहले मेरा चहेता था. उसने मेरे पीठ में छुरा भोका है वो कहता है अजित जोगी अब ज्यादा नहीं जियेगा वो इतनी जल्दी नहीं जाने वाला है. 52 दिन बेहोश रहकर भी जिंदा हु इतनी जल्दी मरूँगा नही मैं जिंदा दुआ से हु अब भी देंगे दुआ.

सरकार को घेरते हुए कहा कि फंदी सरकार है उसे हटा के हम सरकार बनायेनंगे मोबाईल बात कर तो रहे है मगर वो फुट रहा है. चुनाव के समय सभी समाग्री बटने लगते है., बाकी चार साल दिल्ली के आकाओं की झोली भरते है।जैसे हमारी सरकार बनते ही जगदलपुर से काम करूंगा जब तक बस्तर शांत नही होगा. तब तक जगदलपुर से राजधानी चलेगी.जब बातचीत से शांति आई तो बस्तर में भी शांति बातचीत का रास्ता अपनाएगें.

सुकमा आज भी रायपुर से एक हजार साल पीछे मेरे तीन साल वाले डॉक्टर है. वरना यहां डॉक्टर भी नहीं है., सुकमा को मैं पांच साल में बराबर लाऊंगा साथ ही नौकरी में कोई आउटसोर्सिंग नही लाने दूँगा यही के बच्चों को नौकरी मिलेगी. फैक्ट्री में 90 प्रतिशत नौकरी मिलेगी हर बेरोजगार युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिलेगा सभी को भत्ता मिलेगा.