रायपुर. विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सदन में कहा प्रदेश के गृहमंत्री कंबल वाले बाबा के चक्कर में है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, पुलिस कर्मियों के परिजनों के साथ ठीक नही हो रहा है, पुलिस विभाग में असंतोष व्यापत है,  रिंकू खनूजा की मौत कैसे हुई, पुलिस जांच नहीं कर पा रही है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है, किसानों को पंप नही मिल रहा है, किसानों को ठगा जा रहा है, किसानों के द्वारा आत्महत्या की जा रही है, स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है, सुपेबेड़ा में शुद्ध पेयजल व्यवस्था नहीं है, चिकित्सकों को वेतनमान का समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है,  सबसे लचर व्यवस्था नगरीय निकायों की है, लोगों को वहां सुविधाएं नही मिल पा रही है, नगर निगम रायपुर में सफाई कर्मियों की कमी है, सत्ता परिवर्तन की हवा चल रही है.

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कॉलेज के लिए जमीन दीजिये, भवन दीजिये, खाली पदों को भरिये. सरकारी जमीनों में हेराफेरी समाप्त नहीं हो रही है, सैकड़ों केस ऐसे हैं. मड़वा प्रोजेक्ट में 3000 करोड़ के घोटाले की जानकारी है, आप भ्रष्ट अधिकारी को बचा रहे हैं, 12-12 घंटे बिजली की कटौती हो रही है विभाग में वरिष्ठ पदों पर कनिष्ठ लोगों से काम लिया जा रहा है, टेम्पररी कनेक्शन को आय का जरिया बनाया जा रहा है, दूसरे राज्यों को बिजली बेची जा रही है मड़वा प्रोजेक्ट की बिजली का उपयोग तेलंगाना कर रहा है, राज्य को लाभ नहीं मिल रहा है. यह विभाग मुख्यमंत्री का है. पुन्नूलाल मोहले के संबंधी पुलिस वालों की पिटाई कर रहे हैं, जब से कंबल वाले बाबा के चक्कर मे फंसे हैं विभाग का बेड़ा गर्क हो गया.

इसी दौरान मंत्री राजेश मूणत ने सत्यनारायण शर्मा से कहा सबसे पहले बाबा को लेकर आप ही आये थे,  सत्यनारायण ने कहा आप कहें तो मैं खुद बाबा बन जाऊं. सीडी कांड में कहा पुलिस गलत तरीके से जांच करती है। फसल बीमा योजना का कोई लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। ऑनलाइन करने से जटिलता आयी है किसान पंप कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं, पुराना तरीका ठीक था।

किसानों के द्वारा लगातार आत्महत्या की जा रही है। स्वस्थ्य विभाग शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है सुपेबेड़ा कि स्थिति सामने है, वहां लोगों की मौत हो रही ही है। नगरीय निकाय के काम पर भी सवाल उठाया। सुंदरानी ने कहा अधिकांश महापौर आपके है और आप हमपर सवाल उठा रहे है। इसके बाद शर्मा ने कहा बदलाव की हवा चल रही है अगली बार आप लोग यहां बैठेंगें और हम लोग वहां बैठेंगें।