रायपुर- बलरामपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा में मतदान कराने के लिए रवाना हुए  प्राथमिक शाला तावरपानी जोकापाट के सहायक शिक्षक गणेश राम की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में अन्य कर्मचारी भी बुरी तरह से घायल हो गया. छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग एवं राज्य शासन से मृतक सहायक शिक्षक को 20 लाख एवं घायल कर्मचारियों को 5-5 लाख की राहत राशि शीघ्र दिए जाने की मांग की है. इसके अलावा अनुग्रह राशि व परिजन को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, संगठन सचिव ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष पवन सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजेश कश्यप ने कहा कि दुर्घटना में दिवंगत कर्मचारी गणेश राम के अवकाश नगदीकरण, समूह बीमा राशि, ग्रेज्युटी, अनुग्रह राशि, सीपीएस राशि, लंबित वेतन देयकों एवं अन्य सभी मृत्यु लाभ का भी अविलंब भुगतान किया जाए. साथ ही साथ ही आश्रित परिवारजनों को तत्काल अनुकंपा दिया जाए.

 

संजय शर्मा ने यह भी कहा कि हताहत कर्मचारियों को उच्च चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के साथ ही निर्वाचन आयोग मतदान कार्य में संलग्न कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. मतदान केंद्र पर समस्त प्रकार की बुनियादी सुविधाओं सहित चिकित्सा सुविधाओं का भी प्रावधान किया जावे.

 

उन्होनें यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य में अधिग्रहित अधिकांश वाहन बेहद खराब स्थिति में हैं जिनके साथ गैर अनुभवी और अप्रशिक्षित चालको को बिना किसी वेरिफिकेशन के संलग्न किया गया है, अतः इस व्यवस्था की भी समीक्षा की जाए ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हों सके.

संघ ने मृतक सहायक शिक्षक साथी को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए शेष कर्मचारियो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.