कोरिया। आज ग्राम सभा के दौरान चाकूबाज़ी देखने को मिली. सोनहत ग्राम पंचायत में अधिवक्ता ने ग्राम सचिव पर हमला कर दिया. दरअसल ग्राम सभा निरस्त करने को लेकर विवाद हुआ.
बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आज से छत्तीसगढ़ में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश की 10 हजार 971 ग्राम पंचायतों के करीब 20 हजार गांवों में ग्राम सभाओं का सिलसिला शुरू हुआ है. खुद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों को कहा था कि वे ग्राम सभाओं में शिरकत करें.
बता दें कि राज्य सरकार ने पंचायत राज अधिनियम में संशोधन कर हरेक ग्राम पंचायत के हर गांव में हर साल 4 विशेष तारीखों पर ग्रामसभा आयोजित करने का प्रावधान किया है, ताकि लोगों को अपनी ग्राम पंचायत के कामकाज में भागीदार बनने और पंचायतों के कामकाज का हिसाब जानने का मौका मिल सके. ये तारीखें हैं- 14 अप्रैल, 20 अगस्त, 2 अक्टूबर और 23 जनवरी.