मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज टीकमगढ़ पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के साथ करीब 3 किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला जहां उन्होंने अपना काफिला गन्ने के ठेले के पास रोका और खुद गन्ने का जूस निकाला और पिया भी। उन्होंने ठेला संचालक को प्लास्टिक के डिस्पोजल में जूस बेचते हुए देखा तो उसे यह हिदायत भी दी कि आगे से प्लास्टिक डिस्पोजल का इस्तेमाल न करे। जाते समय उन्होंने गन्ने के रस के पैसे भी अपनी जेब से निकालकर दिए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा, हमें दुर्भाग्य के साथ यह कहना पड़ रहा है कि राहुल गांधी ने जो भाषण दिया कि ये एक देश की बात करते हैं, ये एक संस्कृति की बात करते हैं, इसका मतलब राहुल गांधी के मन में दूसरा देश कौन सा है वह बताएं।
नोट के बदले वोट: बीजेपी नेता का पैसा बांटते VIDEO वायरल, कांग्रेस ने आयोग से की कार्रवाई की मांग
29 की 29 सीटें जीतने का दावा
दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा कि वोट के कारण से बहुराष्ट्रीय सिद्धांत को लाना ये उनके लिए शर्म की बात है। कांग्रेस ने पूर्व में हिन्दू मुस्लिम को लड़ा लड़ाकर राम मंदिर का विषय बनाया था। उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश और प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है। हम प्रदेश में सभी 29 की 29 सीटें जीतने जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक