रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला सर्वे का आज 29वां दिन था। आज मुस्लिम समाज के लोगों ने दोपहर 1 से 3 बजे तक भोजशाला में नमाज अदा की। मीडिया से बातचीत करते हुए काजी वकार सादिक कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की पूरी तरीके से अवेहलना हो रही है। कमाल मौला मस्जिद के बाई तरफ दक्षिण दिशा में फर्श को 4 फीट तक खोद दिया गया है, जिससे नमाज पढ़ने से नमाजी वंचित रह गए। यह मूल अधिकारों का हनन है।

उन्होंने कहा कि क्या ऐसा कोई नहीं है, जो कोर्ट के आदेशों का पालन करवा सके। मस्जिद के इमारत का मूल स्वरूप को परिवर्तित कर दिया गया है। यह आपत्तिजनक है। 1307 ईस्वी में यह मस्जिद बनी थी, जब से यहां पर निरंतर नमाज अदा की जा रही है। जिनका रिकार्ड उनके पास मौजूद है। हमारे पक्षकार ने इसकी शिकायत की है।

29th day of Bhojshala survey: ASI टीम ने 6 घंटे किया सर्वे, भोजशाला के अंदर और बाहर जारी रहा काम

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि आज पीछे की ओर दक्षिण क्षेत्र में करीब डेढ़ फीट खुदाई की गई, जिसमें एक पक्की जमीन निकला है। जो पहले का हो सकता है। उसकी साफ सफाई और क्लीनिंग की गई है। वहीं अंदर की तरफ आज भी खंभे और परिसर में जो भी भाषाओं में लिखा गया है, उसका अध्ययन किया जा रहा है। खुदाई से हमें भी आपत्ति है। यह खुदाई गैरकानूनी तरीके से की जा रही है। हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और जो भी आदेश होगा, वह सर्वमान्य होगा।

28th day of Bhojshala survey: भोजशाला की दीवारों और खंभों पर मिली लिखावट, जल्द हो सकती है कार्बन डेटिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H