रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 28वां दिन था। ASI की 15 सदस्यीय टीम 25 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज भोजशाला बाहर और अंदर सर्वे जारी रहा। वहीं भोजशाला परिसर के पीछे उत्तर-दक्षिण दिशा में काम चालू किया गया है। भोजशाला के अंदर मॉन्यूमेंट्स की दीवारों और खंभों पर जो लिखावट मिले हैं, उसकी ड्राइंग बनाई जा रही है। साथ ही उसे पढ़ने और समझने की कोशिश की जा रही है।

मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि आज उत्तर-दक्षिण की तरफ सफाई की गई है। मलबा हटाया गया है। साइंटिस्ट की टीम एक-दो दिन में भोजशाला आएगी। उसके बाद भोजशाला की कार्बन डेटिंग हो सकती है। हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया टीम ने अपना बेस बना लिया है। टीम को जिन मशीनों का आदेश नहीं मिला है, उन मशीनों की भी आवश्यकता है। ऐसे में ASI टीम को हाईकोर्ट से उन मशीनों के इस्तेमाल के लिए परमिशन लेने होंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अगले महीने यह सब काम शुरू होगा।

Dhar Bhojshala Survey: 50 मीटर एरिया में काम जारी, सर्वे की अवधि बढ़ाने हाईकोर्ट में दिया जा सकता है आवेदन

गोपाल शर्मा के मुताबिक, खंभों पर नंबर डाले गए हैं, हर खंभे की आकृतियों को अलग-अलग विधा के ड्रॉप्मेन चित्र बना रहे हैं। खभों की गिनती अलग-अलग हो रही है। एक जैसे खंभों की अलग-अलग गिनती की जा रही है। अलग-अलग आकृतियों के खंभों को एक जैसे आकृतियों के खंभों को प्वाइंट आउट किया जा रहा है।

27th day of Bhojshala survey: भोजशाला में 40 प्रतिशत काम पूरा, पुरातत्व विभाग हाईकोर्ट से मांग सकता है अतिरिक्त समय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H