अमृतसर। पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री फेस भगवंत मान को अमृतसर रोड शो के दौरान निशाना बनाया गया। गाड़ी की सनरूफ से निकल कर प्रचार करते समय उन पर भीड़ में से किसी ने कोई वस्तु फेंकी, जो उनकी आंख पर आकर लगी। अचानक हुए इस हमले के बाद भगवंत मान हड़बड़ा गए और गाड़ी में आकर बैठ गए। वे यहां आप प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करने के लिए आए थे। अमृतसर-अटारी रोड पर उनका रोड शो था। इस दौरान लोग उन पर लगातार फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान उनकी आंख में आकर जोर से कुछ लगा। इसकी वजह से उनकी आंखों से खून भी निकलने लगा। शुरू में तो यही लगा कि शायद किसी ने पत्थर मारा है, लेकिन भगवंत मान ने कहा कि उन्हें फूल आकर लगा.

आंख घायल होने के बाद भी भगवंत मान ने जारी रखा रोड शो

उनके अचानक गाड़ी में बैठने के बाद भीड़ कुछ देर के लिए शांत हो गई। इसके बाद वह उठे और एक फूल को हाथ में लेकर दिखाने लगे। हालांकि जितनी तेजी से वार हुआ, उससे यही लगा था कि मान को पत्थर मारा गया है। इसके बाद भगवंत मान ने फिर से रोड शो को जारी रखा और आगे बढ़ गए।

दिल्ली CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता आएंगी पंजाब, धुरी में AAP के सीएम फेस भगवंत मान के पक्ष में करेंगी प्रचार

 

भगवंत मान की है काफी लोकप्रियता

कुछ दिन पहले ही घोषित हुए AAP का सीएम चेहरा गौरतलब है कि पंजाब के संगरूर से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीते भगवंत सिंह मान को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूबे में पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया है। राजनीति में आने से पहले मान बड़े हास्य कलाकार रहे हैं। पंजाब की जनता में एक नेता से अलग भी उनकी एक पहचान है। मान AAP की पंजाब इकाई के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनके जमीन और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर चाहने वाले हैं।

14 फरवरी से पंजाब के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जालंधर, पठानकोट और अबोहर में करेंगे रैली

 

20 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान है, इसके लिए सभी पार्टियां जीजान से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इस बार पंजाब का मुकाबला बेहद दिलचस्प है. एक तरफ चरणजीत सिंह चन्नी के चेहरे के साथ कांग्रेस है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पीएलसी, सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल संयुक्त और बीजेपी भी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. शिरोमणि अकाली दल और बसपा का भी गठबंधन है और इस बार किसान संगठन भी अपनी पार्टी बनाकर मैदान में हैं. ऐसे में यहां का चुनाव काफी रोचक हो गया है.