पवन दुर्गम, बीजापुर. जिले में नक्सलियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार तक बीजापुर के अलग अलग इलाको में माओवादियों ने करीब 17 गाड़ियों को आग के हवाले कर पूरे जिले में तांडव मचा रखा था. एक ही दिन में इतनी नक्सल घटनाएं बीजापुर में पहली बार हुई है.

नक्सलियों ने सोमवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बन्द का आव्हान किया ​था. जिसके के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए वहा सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उसके बाद भी ये नक्सली आंतक मचाने में कामयाब रहे. इस दौरान नक्सलियों ने नेलसनार थाना के फुलगट्टा के तालनार इलाके में धावा बोल दिया और यहा सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सचर मशीन और पानी के टैंकर में आग लगा दी. देखते ही देखते यह वाहन जलकर रखा हो गये. यहा नेलसनार से मिरतुर के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

अधिकारियों की माने तो ठेकेदार को कल समान हटाने के लिए बता दिया गया था. लेकिन उसके बार भी ठेकेदार ने इन गाड़ियों को नहीं हटाया.​ जिसके बाद आज नक्सलियों ने सड़क में निर्माण में लगी गाड़ियों और अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया.