संतोष गुप्ता, जशपुर. प्रदेश में विधानसभा का चुनाव शांति पूर्ण ठंग से संपन्न हो गया. विधानसभा चुनाव के बाद अब राजनैतिक दलों के द्वारा प्रदेश भर में मतगणना के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहरा देने का सिलसिला जारी है. मामला जशपुर के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र का है. जहां स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रहे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज मिंज कुनकुरी विधानसभा के कलिबा का रहने वाला था.
शनिवार को पंकज मिंज की अचानक तबियत बिगड़ने से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा अानन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. बता दें कि शहर से चार किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे क्रमांक 43 किनारे स्थित शासकीय मॉडल हाई सेकेण्डरी स्कूल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता मिंज के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को होनी है. कांग्रेस कार्यकर्ता सहित विभिन्न राजनैतिक दलों को कार्यकर्ताओं के द्वारा ईव्हीएम मसीन पर छोड़खानी की अशंका से दिन रात स्टांग रुम की रखवाली कर रहे है. स्टांग रुम के बाहर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि राजनैतिक दबाब के कारम इव्हीएम से छेड़खानी की जा सकती है. इसलिए हम सभी मतदान में प्रयोग की गई मशीनों की रखवाली कर रहे है.
लकड़ी के सहारे रात्रि काट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
वही दिन रात वीवीपैट मशीनों की रखवाली कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता रात्रि में ठंड़ से बचने के लिए रात्रि में लकडी जला कर, चुनावी गपशप करते नजर आते है. वही स्टांग रुम के बाहर बनाए गए तंबू में मौजूद कार्यकर्ताओं के द्वारा बारीबारी से आराम करने का क्रम भी जारी रहता है. नवंबर माह के अंतिम दौर पर शर्दी ने भी दस्तक दे दिया है.