प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. चुनाव आचार संहिता के दौरान प्रदेश भर में नाकों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया है. इस की तारतम्य में शनिवार को वन विभाग के बेरियल पोलमी के पास लगाई गई वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. सघन जांच के दौरान जब जांच कर्मियों के द्वारा ट्रक चालक क्रमांक सीजी 04 एमसी 4008 में लदी सामग्री के बारे में चालक से पूछा गया तो, 35 बोरी करीब अमोनिय नाइट्रेस विस्फोटक सामग्री के बारे में बताया. जिसमें जांच के दौरान 850 किलो ग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. वहीं पुलिस नें वाहन में लदे सामन को जब्त कर जांच में ले लिया है.

पूछताछ पर एक पत्र जिसमें में  A/HQ/AP/P2/02/(A969) विशाखापटनम से एन. रामाकृष्णा चौधरी के हस्ताक्षर वाला फार्म (R-11बी) में उल्लेखित जगदीश ट्रांसपोर्ट फ्लैट नंबर-103 श्री व्यंकटेश्वर निलियम, 24 अक्टूबर को रवाना किया गया था. जिसमें किस मार्ग से होकर अपने अड्डे तक जाएगा, बात का उल्लेख किया गया था. इसके बाद भी दिए गए मार्ग की अनदेखी करते हुए ट्रक चालक के द्वारा माओवादी प्र्भावी क्षेत्र कबीरधाम जिले के कुकदूर क्षेत्र परिवहन कर रहा था. जिसकों शंका के आधार पर जब्त कर लिया गया.

नहीं दे पाया स्पष्टीकरण 

वाहन चेकिंग के दौरान पोलमी में विस्फोटक से भरा ट्रक का चालक ब्रजेश कुमार साहू से जब पूछताछ की गई, तो स्पष्टीकरण नहीं दे पाया. विभागीय अधिकाकारियों के परिवहन मार्ग के बारे में स्पष्ट जानकारी देने से आनाकानी करता रहा. जिससे जांच अधिकारियों ने ट्रक में लदी विस्फोटक सामग्री के साथ वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

वहीं जब इस संबंध में एसपी डॉ लाल उमेद से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि, ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक रास्ते को चेंज किया है. रुट को चेंच करने से पहले पुलिस विभाग को सूचना देना था. अगर इसकी सूचना देते तो बाकायदा पुलिस विभाग के द्वारा दो गॉर्ड सुरक्षा बल दिया जाता है. चालक ने नियम के विरुद्ध ट्रक से भरे विस्फोटक सामग्री को लेजा रहा था. इसलिए कार्रवाई किया गया. विस्फोटक को माइनिंग ले जा रहा था. विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है.

जांच के दौरान पकड़ी जा रही सामग्री

बात दें कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सघन वाहन चेकिंग के द्वारा आए दिन अवैध शराब, नगदी रकम, सोना-चांदी से बने गहने, कपड़े सहित कई अन्य सामग्रियां पकड़ी जा रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के समय अवैध सामग्रियों का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने में किया जा सकता है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. वहीं अब तक प्रदेश भर में भारी मात्रा में अवैध सामग्री वाहन जांच के दौरान पकड़ी जा चुकी है.