Dyson की पहचान स्पेशल होम अप्लाइसेंस ब्रांड की है. अब यह ब्रांड भारत में अपना पहला हेडफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग भारत में 4 अक्टूबर को होगी. डायसन ग्लोबल मार्केट के चुनिंदा देशों में पहले ही इस हेडसेट को लॉन्च कर चुका है. डायसन के इस प्रोडक्ट का नाम Dyson Zone है. Dyson की ग्लोबल वेबसाइट पर यह प्रोडक्ट लिस्टेड है, जहां से इसके फीचर्स की डिटेल्स मिलती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं. इस हैडफोन में एडवांस noise-cancelling सिस्टम देखने को मिलता है. Dyson Zone में कुल 11 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है, जिसमें 8 का इस्तेमाल ANC कैपिलिबिलिटीज को बढ़ाने में किया है.

हेडफोन कैसा दिखेगा

डायसन ने अपकमिंग हेडफ़ोन की एक टीजर इमेज भी शेयर की है. कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर के अनुसार, अपकमिंग डायसन जोन हेडफ़ोन एक एडजस्ट हेडबैंड के साथ एक मैटेलिक डिजाइन को स्पोर्ट करेगा. डायसन जोन एयर प्यूरीफाइंग हेडफोन की कीमत 949 डॉलर (करीब 78,000 रुपये) से शुरू होती है.

इयरकप्स और हेडबैंड कुशन के साथ गद्देदार आते हैं और यह चमकदार नीले रंग में आएंगे. डायसन ने हाल ही में भारत में V12s डिटेक्ट स्लिम सबमरीन वेट-एंड-ड्राई कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है.