कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नगरीय विकास मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता-पुत्र की जोड़ी ने छात्र से लाखों की ठगी की। दोनों ने छात्र को 9 लाख 44 लाख रुपए की चपत लगाई। घटना बेहट थाना क्षेत्र के रनगवां गांव की है। ठगी का पता उस समय चला जब ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद भी आरोपी पिता-पुत्र की जोड़ी पीड़ित को ज्वाइनिंग के लिए टरकाते रहे। काफी समय बीतने के बाद भी जब ज्वाइनिंग नहीं हुई तो पीड़ित ने पड़ताल की। इसके बाद पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर ही फर्जी है। इसके बाद छात्र ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी है।

BIG BREAKING: कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई का छापा, 15 लोगों की टीम कर रही जांच, ठेका आवंटन में भ्रष्टाचार और SC/ST पदस्थपना में गड़बड़ी का मामला

दरअसल बेहट थाना क्षेत्र के घुसगवां निवासी राममोहन गुर्जर छात्र है। पीड़ित पुलिस भर्ती के साथ ही अन्य शासकीय नौकरी की तैयारी कर रहा है। साल 2021 में रूपनारायण शर्मा और उसके बेटे शिवमोहन शर्मा ने उसके पिता थान सिंह गुर्जर को अपने घर बुलाया। दोनों ने बताया कि उनकी सरकारी डिपार्टमेंट में अच्छी जान पहचान है और वह राममोहन की सरकारी नौकरी भोपाल मंत्रालय में लगवा देंगे।

कभी देखा है 12 फीट का किंग कोबरा और 15 फीट का अजगर….नहीं तो देखिए VIDEO

छात्र जालसाज पिता-पुत्र की बातों में आ गया। छात्र ने नौकरी लगवाने की बात कही। इसके एवज में रूपनारायण और उसके बेटे ने उनसे दस लाख रुपए की डिमांड की। छात्र ने 6 लाख 10 हजार रुपए नगद दिया। साथ ही शेष रुपए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया।खाते में 9 लाख 44 हजार रुपए पहुंचने के बाद आरोपी पिता-पुत्र रूपनारायण शिवमोहन ने राममोहन गुर्जर को एक ज्वाइनिंग लेटर दिया और बताया कि ज्वाइनिंग कराने के लिए शिवनारायण जाएगा। इसके बाद शिवनारायण औऱ राममोहन गुर्जर भोपाल पहुंचे तो मंत्रालय के बाहर छोड़कर शिवनारायण अंदर चला गया और कुछ देर बाद दूसरा ज्वाइनिंग लेटर उसे थमाया कि उसकी दो माह बाद ज्वाइनिंग है।

नक्सली समर्पण नीति: मध्य प्रदेश सरकार जल्द लाएगी सरेंडर पॉलिसी, 5 लाख नगद, आवास और खेती के लिए मिलेगा भूमि, गृह विभाग ने कैबिनेट को भेजा मसौदा

दो महीने में जॉब लगाने का दिया झांसा

दो माह बाद जब ज्वाइनिंग का समय आया तो फिर से दोनों ने ज्वाइनिंग के लिए बहाना करने लगा। टालमटोल करने पर छात्र को ठगी की शंका हुई। इसके बाद पीड़ित छात्र ने पता किया तो ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला है। इसका पता चलते ही पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus