हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले ने डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाई है। अब जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में काम पूरी तरह ऑनलाइन होगा। कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार से ई-ऑफिस व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत सभी सरकारी फाइलें अब डिजिटल माध्यम से संचालित की जाएंगी। कलेक्टर ने बताया कि इससे कामकाज में पारदर्शिता आएगी और फाइलों की प्रक्रिया तेज होगी। अब किसी भी फाइल की स्थिति को रियल टाइम में देखा जा सकेगा, जिससे अनावश्यक देरी और कागजी प्रक्रिया में लगने वाला समय बचेगा।
इंदौर में ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने के लिए बीते कुछ महीनों से तैयारी चल रही थी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। तकनीकी ढांचे को भी मजबूत किया गया है। जिले के हर सरकारी दफ्तर को जरूरी उपकरण, इंटरनेट और सॉफ्टवेयर से लैस कर दिया गया है। अब से कोई भी नई फाइल ऑफलाइन प्रस्तुत नहीं की जा सकेगी। यदि कोई अधिकारी ऑफलाइन फाइल देता है, तो उसे प्रशासनिक अनियमितता माना जाएगा और संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एंबुलेंस में मरीज की जगह सवारी भरकर ले जा रहा था ड्राइवर, राज्यमंत्री ने पकड़ा, CMHO को दिए जांच के निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि राजस्व से जुड़े प्रकरणों को तय समय सीमा में निपटाया जाए। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतोषजनक समाधान को प्राथमिकता देने को कहा गया है। उन्होंने साफ किया कि आम जनता की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की असली पहचान है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bhopal Love Jihad: TIT कॉलेज और क्लब 90 रेस्टोरेंट पहुंची NCW की टीम, पुलिस कमिश्नर-SIT से ली रिपोर्ट, दिए ये निर्देश
बैठक के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े मामलों में तेजी लाने की जरूरत है। पश्चिमी बायपास के अवार्ड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इंदौर से उज्जैन तक बनने वाली नई सड़क के लिए एक सप्ताह में अधिसूचना जारी की जाएगी। इन दोनों कामों के शुरू होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें