Ladakh-Jammu-Kashmir Earthquake: होली के दिन भारत की धरती फिर कांपी है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश में भूकंप (Earthquake in Arunachal Pradesh) से धरती हिल उठी। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर रात 2.50 पर और अरुणाचल प्रदेश में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप मांपा गया। अभी तक दोनों राज्यों से किसी जान-माल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।

‘हिंदी’ से इतनी नफरत आखिर क्यों? DMK नेता के बेटे ने ही गढ़ा था रुपये का सिंबल ‘₹’, फिर CM स्टालिन को इतनी चिढ़ क्यों?, पढ़ें Tamil-Hindi विवाद की पूरी कहानी

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक लद्दाख-जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में था। इस भूकंप के तीन घंटों बाद ही पूर्वोत्तर भारत में भी झटके लगे। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। यहां सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। 13 मार्च को दोपहर 2 बजे तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

होली और जुमे की सियासत के बीच मनोज तिवारी का बयान, कहा- ‘होली वाले होली मनाएं और जुमा वाले…

रात में आए भूकंप का केंद्र तो कारगिल में था लेकिन जब इसके झटके जम्मू-कश्मीर तक पहुंचे तो जम्मू और श्रीनगर समेत कई इलाकों से सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी आपबीती शेयर की। उन्होंने बताया कि उनके शहरों में देर रात इन झटकों के बाद क्या-क्या हुआ।

पत्नी को AC कोच में मुफ्त सफर कराने के लिए TTE से उलझा GRP कांस्टेबल, कहा- ‘IPS को बता दो, इस रेलवे स्टेशन का मालिक हूं मैं…’, Video Viral

बता दें कि लेह और लद्दाख दोनों ही इलाके भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से ये बहुत ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र हैं। टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। देश में भूकंप के संवेदनशील इलाकों की पहचान अतीत में आए भूकंपों और क्षेत्र की टेक्टोनिक संरचना से संबंधित वैज्ञानिक इनपुट के आधार पर की जाती है। इन इनपुट के आधार पर देश को चार भूकंपीय क्षेत्रों में बांटा गया है। जोन V, IV, III और II. जोन-V सबसे ज्यादा संवेदनशील है, वहीं जोन-II सबसे कम संवेदनशील।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m