Uddhav Thackeray News: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत से आई है। शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे की एक बार फिर से बैग और हेलिकॉप्टर की तलाशी चुनाव आयोग (EC checked Uddhav Thackeray bag and Helicopter) के अधिकारियों ने ली है। मंगलवार को उद्धव के हेलिकॉप्टर की सोलापुर में दूसरी बार तलाशी ली गई। दो दिन में दूसरी बार ठाकरे के बैग और हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई है। उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (12 नवंबर) को भी जब उनकी बैग की जांच की गई तो उन्होंने वीडियो बना लिया। सोमवार को हुई तलाशी का भी वीडियो बनाया था।

हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया, भड़के ठाकरे बोले- जो खोलना है खोलो, फिर मैं खोलूंगा तो…’,

इससे पहले सोमवार को भी उद्धव ठाकरे के बैग और हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया। वो महाराष्ट्र के विदर्भ के दौरे पर थे। 

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

लगातार दूसरे दिन बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने पर शिवसेना और उद्धव ठाकरे भड़क गए। उद्धव ने कहा,’मोदी तो सोलापुर में थे, फिर भी उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई। उद्धव ने यह भी कहा कि पिछली बार जब मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब उड़ीसा में एक व्यक्ति को निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने ने आगे कहा,’मुझे तलाशी लेने वाले अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि उन लोगों से शिकायत है, जो जानबूझकर ऐसा करवा रहे हैं।

‘बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया…’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के विवादित बयान से मचा कोहराम

मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा’
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं। ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, “आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे?”

योगी आदित्यनाथ आतंकी हैं? झारखंड में मल्लिकार्जुन खरगे बोले- “बंटेंगे तो कटेंगे” का नारा कोई साधू नहीं दे सकता, देखें वीडियो

उद्धव और ऑफिसर के बीच सवाल-जवाब

उद्धव: आपका नाम क्या है? कहां के रहने वाले हो?

ऑफिसर: अमरावती
उद्धव: अभी तक किसकी-किसकी बैग चेक की? मेरी BAG चेक करो ठीक है, लेकिन हमारे पहले किसकी -किसकी बैग चेक की? कौन- कौन से राजनेता की बैग चेक की?

ऑफिसर: नहीं सर, किसी की नहीं की. चार महीने में आप पहले हैं.

उद्धव: चार महीने में किसी की चेकिंग नहीं की, पहला ग्राहक मैं मिला. हमारी बैग चेक करो, मैं कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन आपने शिंदे की बैग चेक की क्या? फडणवीस की बैग? अजित पवार की चेक की क्या? मोदी और अमित शाह की चेक की क्या?

ऑफिसर: अभी तक आए नहीं.

उद्धव: आते तो चेक करते? मुझे वीडियो आना चाहिए. ठीक है मेरी बैग चेक करो, विडियो मैं रिलीज करता हूं, जो खोलना है उसे खोलो. चेक करो, बाद में मैं आपको खोलता हूं. गारमेंट देख लो. आप इंसान हो, मुझे अमित शाह और मोदी की बैग चेक करते वक्त का एक तुम्हारी वीडियो भेजना, मेरा नाम उद्धव ठाकरे है. बताओ ना तुम्हारा नाम क्या है, कहां रहते हो?

उद्धव: मध्य प्रदेश, गुजरात के नहीं हो ना? चलो महाराष्ट्र में चेक करने के लिए भी बाहर के लोग हैं. चलो धन्यवाद

‘आप बहुत पावरफुल हैं…’ सेक्स स्कैंडल के आरोपी JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, खारिज हुई याचिका- Prajwal Revanna

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

पाकिस्तान का दावा- भारत बना रहा अबतक का सबसे घातक मिसाइल, एशिया छोड़ो अमेरिका से यूरोप तक मचा देगा तबाही- Pakistan on Surya Missile

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H