राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का डंका बज चुका है. चुनाव आयोग ने आज मंगलवार को चुनाव आयोग में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. इसी बीच चुनाव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने उपचुनाव को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ेः EOW ने की WCL पर बड़ी कार्रवाई, प्रदूषण बोर्ड व खनिज अधिकारियों समेत 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक नामांकन कराने उम्मीदवार के साथ दो लोग ही जा सकेंगे. इस दौरान प्रत्याशी नामांकन अपने साथ सिर्फ दो गाड़ियां ही ले जा सकेंगे. इसके अलावा डोर टू डोर कैम्पनिंग में उम्मीदवार के साथ 4 लोग जा सकेंगे. जबकि  रोड-शो के काफिले में सिर्फ पांच वाहन शामिल हो सकेंगे. हर जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा, MP में बनेगा वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम

बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.

इसे भी पढ़ेः विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा