सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से साउथ कोरिया के ECDS ग्रुप के निवेशकों और शोधकर्ताओं ने मुलाकात की। इस दौरान ECDS समूह ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों और शोधकर्ताओं के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक पर सहयोग की घोषणा की। यह समूह CUBEBIO के साथ साझेदारी में उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क में पहले चरण की परियोजना शुरू करेगा। इसका लक्ष्य यूरिन नमूने के माध्यम से प्रारंभिक चरण के कैंसर का पता लगाने वाला किट विकसित करना है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा में प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उनका समूह उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में शोध और निर्माण पर केंद्रित इकाई स्थापना की दिशा में पहल कर रहा है। इस इकाई में यूरिन परीक्षण से कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के लिए किट निर्मित करने की योजना है। इससे प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान कर तत्काल इलाज आरंभ करने में मदद मिलेगी। समूह प्रदेश में एविएशन सेमीकंडक्टर आदि क्षेत्र में भी निवेश का इच्छुक है।

ये भी पढ़ें: Bhopal में 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ: CM डॉ मोहन ने खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने सरकार प्रतिबद्ध

इसके साथ ही समूह ने कौशल उन्नयन के लिए तकनीक और विशेषज्ञता साझा करने में भी रुचि दिखाई। ECDS समूह इस परियोजना में 200 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी। जिससे लगभग 500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। परियोजना चिकित्सा उपकरणों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लीनटेक पर केंद्रित होगी, जबकि दूसरे चरण में इसे एविएशन और सेमीकंडक्टर क्षेत्र तक विस्तारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आये प्रपोजल को लेकर बैठक: CM डॉ मोहन ने अधिकारियों से की चर्चा, कहा- MP के विकास को मिलेगी नई गति

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H