दिल्ली। दुनिया की मशहूर रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्त ही रहेगी। ये अब अगले साल ही रफ्तार पकड़ेगी।
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार दशक में यह पहली बार होगा जब कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से खपत कम होने और कारोबारी गतिविधियां थमने से चुनौतियों का सामना कर रही भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी। मूडीज ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट के आने से पहले ही भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीमी पड़ गई थी।
मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अब भारतीय अर्थव्यवस्था अगले साल ही उबर पाएगी। मूडीज ने 2021-22 में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जताई है। यह उसके पूर्ववर्ती 6.6 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान से भी मजबूत रह सकती है। उसका अनुमान है कि अगले साल भारतीय अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार पकड़ लेगी। फिलहाल ये साल भारत की अर्थव्यवस्था के लिए काफी मुश्किल भरा समय होगा।