रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय रायपुर ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर आलोक अग्रवाल की 15.18 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की. ये मामला खरंग जल संसाधन विभाग के भ्रष्टाचार से जुड़ा है. भ्रष्टाचार के आरोप इंजीनियर आलोक अग्रवाल पर लगे हैं.

आलोक अग्रवाल जिस समय खरंग जल संसाधन में कार्यकारी इंजीनियर थे. इस दौरान उनकी 15.18 करोड़ की अज्ञात संपत्ति बनाई थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी अल्का अग्रवाल, भाई पवन अग्रवाल और दोस्तों के बेनामी कंपनियों में निवेश किया था. जिससे वो अपनी काली कमाई सफेद करता था.

2014 में बिलासपुर में ईडी ने बिलासपुर में उनके और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी. छापे में 7 करोड़ 60 लाख नगद  जबकि 2 करोड़ 44 लाख की बेनामी संपत्ति का ब्यौरा मिला था. जिसे उसने कब्जे में ले लिया था. उसके खिलाफ जांच अभी भी जारी है.