लखनऊ। समाजवादी सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में 11 लाख के पुराने नोट, पांच लाख कीमत के सादे स्टाम्प समेत दर्जनभर संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. छापेमारी में प्रजापति के ड्राइवर के नाम से करोड़ों रुपए की संपत्ति होने की बात भी सामने आई है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को गायत्री प्रजापति, उनके बेटे के कार्यालय, कानपुर में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट, अमेठी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर के घर पर छापेमारी की थी. सूत्रों के मुताबिक, टीम की छापेमारी खाली नहीं गई है. काली कमाई के पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसमें पुणे में करोड़ों की संपत्ति, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं.

कई मुखौटा कंपनियों के मिले सबूत

ईडी की टीम को छापेमारी में ऐसे भी दस्तावेज मिले, जिसमें गायत्री प्रजापति के बेटे के मुखौटा कंपनियां बनाए जाने की पुष्टि हुई है, जिससे काली कमाई को सफ़ेद किया गया. वहीं लखनऊ में 110 एकड़ जमीन खरीदे जाने की जानकारी है. बता दें कि पिछले साल अगस्त में गायत्री के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. गायत्री प्रजापति और उनका बड़ा बेटा जेल में बंद हैं.