दिल्ली। अमेरिका में इस समय कोरोना ग्रुप वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से चलाया जा रहा है। देश की सभी मशहूर हस्तियां इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़कर वैक्सीन लगवा चुकी हैं।

अब इस कड़ी में अगला नाम जुड़ चुका है अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का। कमला हैरिस ने सार्वजनिक रूप से एक लाइव टीवी शो में कोरोना का वैक्सीन लगवाया है। जिससे कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग इसे लगवाने को लेकर उत्साहित हो सकें और वैक्सीनेशन प्रोग्राम में हिस्सा ले सकें। उपराष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ ने वाशिंगटन डीसी में यूनाइटेड मेडिकल सेंटर में मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है।

 

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसी तरह एक कार्यक्रम में वैक्सीन लगवाया था। वैक्सीन लगवाने के बाद कमला हैरिस ने जनता से टीका लगवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुझे वैज्ञानिकों पर विश्वास है। वैज्ञानिकों ने ही इस टीके को बनाया और मंजूर किया है इसलिए मैं सभी से टीका लगवाने का अनुरोध करती हूं। अमेरिका में कोरोना ने काफी तांडव मचाया है और देश में सघन वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने इस वैक्सीन को लांच करते वक्त बताया था कि तीस हजार लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल किया गया है।