अजय शर्मा,भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ED) मध्यप्रदेश में 24 ऐसे मामलों की फाइल खोलने जा रहा है. जिसमें हवाला कारोबार, विदेशी मुद्रा संग्रहण, बेनामी संपत्ति समेत कई मामले शामिल हैं. ऐसे मामलों के सिलसिलेवार सूची बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और राज्य की आर्थिक अपराध को लेकर जांच करने वाली संस्थाओं को पत्र लिखा है.

इस पत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सभी 24 मामलों को लेकर साफ किया है की प्रदेश में इन मामलों के स्टेटस रिपोर्ट क्या है ? जांच में अभी तक क्या-क्या तथ्य हैं ? एक समरी ईडी को भी दी जाए. पूरे साल भर में दर्ज हुए 24 मामलों में कई चुनिंदा मामले निकलकर सामने आए हैं.

दहन से पहले रावण को बचाने की कोशिश: भोपाल दशहरा मैदान में रावण-मेघनाथ-कुंभकरण बारिश में भीगे, कारीगरों पर भी टूटा दुखों का पहाड़

इनमें बालाघाट के बड़वारा में पैसा डबल के नाम पर डेढ़ हजार करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी और जबलपुर में फादर पीसी सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई जैसे मामले शामिल है. इन मामलों को लेकर ED की जांच करने की कवायद चल ही रही है. वहीं जबलपुर के आरटीओ के यहां छापे की कार्रवाई भी शामिल है.

मध्य प्रदेश की 4 फ़ीसदी स्कूल बसों में लगे हैं पैनिक बटन, परिवहन विभाग की लापरवाही, बच्ची से दुष्कर्म के बाद भी नहीं हुआ गंभीर

दूसरी ओर ED के खत के बाद सीबीआई और राज्य सरकार की जांच एजेंसी ऐसे 24 भ्रष्टाचारियों की सूची ईडी को भेजने की तैयारी में है. जिन्होंने बड़े पैमाने पर काली कमाई का संग्रहण किया है. देश के बाहर अपनी कमाई को खपाया है. वहीं इनकम टैक्स ने पहले ही प्रवर्तन निदेशालय को कुछ भ्रष्टाचारियों की जानकारी भेज दी है. जिसके बाद ईडी ने कुछ लोगों को समन भी जारी कर दिए हैं.

MP शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही: एप के चक्कर में उलझे बच्चे, स्कूल खुलने के 3 महीने बाद नहीं मिली किताबें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus