रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सरकार मातृभाषा में शिक्षा नहीं दे पा रही है. लेकिन कुछ शिक्षक और समाज के लोग ऐसे भी हैं, जो मातृभाषा में शिक्षा देने की सार्थक पहल कर रहे हैं. विशेषकर बस्तर अँचल में यह काम आदिवासी समाज की ओर से किया जा रहा है. आदिवासी समाज के लोगों की ओर से गठित जंगो रायतार सोसायटी उत्तर बस्तर कांकेर, पंखाजुर और कोंडागाँव में दो स्कूलों का संचालन कर रहा है. इन स्कूलों में बच्चों को गोंडी भाषा में शिक्षा दी जा रही है. इस बात की जानकारी 28 नवंबर को राजभाषा दिवस समारोह के मौके पर जब राज्यपाल अनुसुईया उइके हुई, तो उन्होंने इस पर बेहद खुशी जाहिर की. और उन्हें जब यह पता चला कि गोंडी की शिक्षा देने वाले भी इस दौरान मौजूद हैं तो उनसे मुलाकात भी की.
मुलाकात के दौरान जंगो रायतार सोसायटी के पदाधिकारी विष्णुदेव ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि समाज की ओर बीते चार वर्षों से तीन स्थानों में गोंडी में शिक्षा दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गोंडी में लिपि भी तैयार की जा रही है. गोंडी में शिक्षा देने के साथ-साथ हल्बी के लिए भी बस्तर में प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने राज्यपाल से यह मांग की अगर मातृभाषा के माध्यम से सरकार शिक्षा देगी तो बच्चों का विकास तेजी से होगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अँग्रेजी माध्यम अभी समाज की ओर से स्कूलों का संचालन हो रहा है. इसमें एक विषय अनिवार्य से गोंडी पढ़ाई जा रही है.
राज्यपाल उइके ने विष्णुदेव को इस नेक प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी बात है. समाज के अंदर ऐसी जागृति जरूरी है. बिना सरकारी मदद समाज की ओर से जो प्रयास किया जा रहा वह एक मिसाल है. इससे लोग प्रेरित होंगे. उन्होंने विष्णुदेव को संचालन समिति और बच्चों के साथ राजभवन के लिए आमंत्रित भी किया साथ ही यह भी आश्वसत किया जो भी मदद आप लोगों को चाहिए होगी वह जरूर करेंगी. राज्यपाल ने विष्णुदेव से पता और फोन नंबर भी लिए.
विष्णुदेव ने हमें बताया कि बीते 4 वर्षों उत्तर बस्तर कांकेर के सरोना गाँव, पखांजुर और कोंडागाँव के मुसरा में जंगो रायतर इंग्लिश मीडियम/गोंडी के नाम स्कूल संचालित है. इस स्कूल का संचालन जंगो रायतर सोसायटी की ओर से किया जा रहा है. तीन जगहों पर अभी कुल 84 बच्चें पढ़ रहे हैं. इन्हें गोंडी में शिक्षा देने के लिए तीन शिक्षक पदस्थ है.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ev1gFZDF6fI[/embedyt]