Dharmendra Pradhan on NEET Paper Leak Case: नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक को पहले नकारने वाले शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान अब पूरी तरह बैकफुट पर आ गए हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि NTA (National Testing Agency) को तुरंत क्लीन चिट देना मेरी गलती थी। इस दौरान शिक्षामंत्री ने कहा कि इसकी मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि नीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए सरकार कोई भी कदाचार बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पूरे मामले में बिहार पुलिस (Bihar Police) की तरफ से की जा रही इन्वेस्टिगेशन को भी सराहा। साथ ही बताया कि भारत सरकार और बिहार पुलिस के आला अफसर इस मामले में लगातार संपर्क में है.. डिटेल्ड रिपोर्ट आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा और दोषी चाहे कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि सिकंदर यदुवेंदु, तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम से और यादव फैमिली को लेकर किए गए सवालों पर वो चुप्पी साध गए।
शिक्षामंत्री ने कहा कि NEET की परीक्षा 5 मई को हुई, इसमें 2 बात सामने आई हैं। पहली कुछ जगह पर गड़बड़ियों की बात आई है, दूसरी कुछ जगह पर समय कम मिलने के कारण स्टूडेंट्स में आक्रोश था। इसे लेकर छात्र कोर्ट पहुंचे। इस पर कोर्ट ने सुझाव दिया। इसके बाद NTA ने एक फॉर्मूला तैयार किया। इसके तहत ही ग्रेस मार्किंग की व्यवस्था की गई। इसके बाद कुछ स्टूडेंट फिर कोर्ट गए। अदालत के हस्तक्षेप से सरकार को कहा गया कि आप एक विकल्प मॉडल लेकर आएं। उन्होंने कहा कि 1563 छात्रों को परीक्षा में कम समय मिला था, ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कोर्ट ने री-एग्जामिनेशन का आदेश दिया है। इसके बाद कुछ जगहों पर पेपर लीक की जानकारी भी सामने आई है। ये मामला पटना में सामने आया। वहां की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
क्या NTA को क्लीन चिट देने में उन्होंने बहुत जल्दबाजी दिखाई? इस सवाल के जवाब पर शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये मेरी गलती थी। मैंने चुनाव के बाद ज्वाइन किया था। मेरा पहला दिन था, उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने री-टेस्ट का आदेश दिया। उस समय तक मेरे पास किसी विसंगति की जानकारी नहीं थी। तब मैंने कहा था कि अभी तक मेरे पास जानकारी है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है, लेकिन जैसे ही मुझे इस बारे में जानकारी हुई, तो मैं तुरंत एक्टिव हुआ। मैंने बिहार प्रशासन से बात की।
हाई लेवल कमेटी करेगी जांच
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NTA एक इंडिपेंडेंट और ऑटोनॉमस बॉडी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उसका कामकाज स्वच्छंद हो जाए और वह गैर-जिम्मेदार हो जाए। सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है, इसके तहत हाईलेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। NTA का स्ट्रक्चर, उसकी एग्जामिनेशन प्रोसेस, डेटा सिक्योरिटी पर बहुत बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। परीक्षाओं में पारदर्शिता और जीरो एरर के लिए एक्सपर्ट्स की सिफारिशों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
बिहार पुलिस की जांच से पूरी तरह संतुष्ट
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम बिहार सरकार के लगातार सपंर्क में है और कुछ अहम जानकारियां भी हमारे पास आई है।. पटना पुलिस जांच कर केस की तह तक जा रही है और डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर रही है। जांच में उकने पास भी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। इस डिटेल्ड रिपोर्ट को वो जल्द ही भारत सरकार का भेजेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पटना पुलिस का काम सराहनीय है, जो इस केस का उन्होंने खुलासा किया. हम उनकी जांच से संतुष्ट हैं।
दोषी को बक्शा नहीं जाएगा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सवाल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज मैं राजनीतिक बात नहीं करना चाहता, लेकिन बच्चों को यकीन दिलाना चाहूंगा कि किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। हमें अपनी व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए और सरकार किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। गड़बड़ी की छिटपुट घटनाओं से उन लाखों विद्यार्थियों पर असर नहीं पड़ना चाहिए, जिन्होंने सही तरीके से परीक्षा पास की है।
ये खबरें भी पढ़ेः-
UGC-NET परीक्षा हुआ रद्द, अब तेरा क्या होगा NEET?
NEET UG Paper Leak: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा
NEET परीक्षा में धांधली को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
NEET-UG Paper Leak में बड़ा खुलासा: 30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर, EOU के हाथ लगे 6 पोस्ट डेटेड चेक
NEET पेपर लीक की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
NEET परीक्षा में धांधली: आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, जबलपुर की छात्रा ने दायर की याचिका
NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
NEET परीक्षा दोबारा कराने के लिए SC में याचिका दायर
NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…
NEET Exam Results : 1,600 छात्रों की शिकायतों का विश्लेषण करेगी उच्चस्तरीय समिति
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक