रामकुमार यादव, अंबिकापुर। मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में मिली अज्ञात शव की पहचान कोरिया जिले में पीएचई विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता (ईई) विजय मिंज के रूप में हुई है. सोशल मीडिया के माध्यम से जब यह खबर परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने शव की शिनाख्त की.

जानकारी के अनुसार ईई शुक्रवार को किसी काम से जशपुर से रायगढ़ जा रहे थे. मैनपाट आये और टाइगर पॉइंट में रुके. उन्होंने ड्राइवर को भेज दिए. इसी बीच कल शाम को पुलिस को सूचना मिली कि टाईगर पॉइंट में अज्ञात लाश मिली हैं. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

ईई ने झरने में कूदकर आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर फेंका है. इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. ईई के ड्राइवर का कहना है कि उन्होंने मैनपाट में ही छोडक़र चले जाने कहा था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.