रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के युवाओं को बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के अभिनव पहल ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाइन आकांक्षा प्लेटफॉर्म के तहत आज जनदर्शन कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एनआईबीएफ के दीपेश मिश्रा की टीम, ग्रीन विलेज फाउण्डेशन रायपुर की प्रिशा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.

कलेक्टर राहुल देव ने कार्यशाला के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है. इसी तारतम्य में युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के लिए ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाइन आकांक्षा प्लेटफार्म की शुरूआत की गई है. यह प्लेटफार्म युवाओं को रोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. इस प्लेटफार्म के माध्यम से निजी नियोजकों द्वारा विगत दिवस 28 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : सहकारिता विभाग में 2700 पदों पर होगी भर्ती, CM बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक

उन्होंने कहा कि आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने विभिन्न कम्पनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस प्लेटफार्म से अधिक से अधिक युवा जुड़ रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में अधिक से अधिक युवा इस प्लेटफार्म से जुड़कर रोजगार प्राप्त करेंगे और अपने माता, पिता तथा समाज का नाम रोशन करेंगे.

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी व्हीके केडिया ने बताया कि बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर में रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने आयोजित कार्यशाला में 337 युवाओं ने पंजीयन कराया है. पात्र युवाओं को हाऊसिंग डेवलेपमेंट बैंक, आपरेटिव बैंक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, मारूति सुजुकी, नेशनल एजुकेट बैंकिंग एण्ड फायनेंसियल बैंक, ग्रीन विलेज फाउण्डेशन छत्तीसगढ़ सहित अन्य कम्पनियों में रोजगार दी जाएगी.