सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खराब सड़कों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी का असर हुआ है. सड़कों के सुधार के लिए टेंडर निकाल दिए हैं. इसी सिलसिले में कमिश्नर ने एजेंसियों की मीटिंग ली है. शाम तक 25 से ज्यादा सड़कों पर पेंचवर्क शुरु हो जाएगा.
इसे भी पढे़ं : MP: CM शिवराज ने बेटियों से बंधवाई राखी, बहन- बेटियों की रक्षा-सुरक्षा का लिया संकल्प
निगम कमिश्नर वीएस चौधीर ने कहा कि खराब सड़कों को ठीक करने का काम चल रहा है. पेंच वर्क तेजी से चल रहा है. कोलार पाइपलाइन की फिलिंग का भी काम लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि सीवरेज, वाटर सप्लाई, गैस पाइपलाइन और मेट्रो का जहां काम हो रहा है वहां पर निर्देशित किया गया है कि जल्द ही सड़कों को दुरुस्त करेंगे. बारिश के चलते सिर्फ रिस्टोरेशन का कम कर रहे हैं, परमानेंट काम बारिश के बाद करेंगे.
इसे भी पढे़ं : UP के पूर्व CM कल्याण सिंह के निधन के बाद जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित, 3 दिन बाद नई तारीखों को होगा ऐलान
आपको बता दें राजधानी भोपाल की खस्ताहाल सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल अधिकारियों की बैठक ली थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने जमकर नाराजगी जाहिर की थी और अफसरों को फटकार लगाया था. मुख्यमंत्री ने दो टूक लहजे में अधिकारियों को कहा था कि मुझे कोई एक्सक्यूज नहीं चाहिए, गड्ढे खत्म करें.
इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक