शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद मध्य प्रदेश में 3 दिन के लिए जन आशीर्वाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. 23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक की आशीर्वाद यात्रा जबलपुर पहुंचने वाली थी. हालांकि अब इसे स्थगित कर दिया गया है. जिसकी अब नई तारीख तय की जाएगी.

इसे भी पढे़ं : बाढ़ से हुआ इस गांव का हाल-बेहाल, घर के सामने से बर्तनों से पानी भरकर फेंकने को मजबूर ग्रामवासी

दरअसल, मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सोमवार यानी 16 अगस्त से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शुरु हो गई है. मध्य प्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के अलावा एसपी सिंह बघेल यात्रा कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : डिलीवरी करवाने के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मांगी रिश्वत, कहा- कर्ज लाकर दो लेकिन दो, देखें VIDEO

केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल अपनी आशीर्वाद यात्रा के दौरान दतिया, ग्वालियर और मुरैना जाएंगे. उनकी यात्रा 17 अगस्त को खत्म हो गई है. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी आशीर्वाद यात्रा 17 से शुरु होकर 19 अगस्त को संपन्न हो गई है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक की यात्रा 19 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त को इसका समापन होना था.

इसे भी पढे़ं : सरकारी सर्वे में बड़ा खुलासा: MP में पिछले 6 महीने में बढ़ी बेरोजगारों की संख्या, नागरिक उपभोक्ता मंच ने मुख्य सचिव को भेजा नोटिस

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वो बीते चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने बताया कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है. वह 89 वर्ष के थे.

इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण