हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी (financial capital of Madhya Pradesh) इंदौर में घने कोहरे के कारण इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight) की सुबह लैंडिंग नहीं हो पाई। कोहरे के कारण हैदराबाद इंदौर फ्लाइट (Hyderabad Indore flight) ने एक घंटे तक आसमान में चक्कर काटते रहे। एक घंटे में तीन बार रनवे पर लैंड करने का पायलट ने प्रयास किया किंतु विजिबिलिटी कम होने की वजह से लैंडिंग नहीं हो पाई, मजबूरी में फ्लाइट को अहमदाबाद डाइवर्ट (diverted to Ahmedabad) करना पड़ा। अहमदाबाद में लैंडिंग होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

इंडिगो की हैदराबाद इंदौर फ्लाइट नंबर 6E377 को सुबह 7:10 पर इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करना था। अहमदाबाद से सुबह 10:40 पर इंडिगो ने उड़ान भरी 11:30 पर इंदौर में वापस लैंडिंग हुई। लगभग 4:30 घंटे लेट यात्री इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे।फ्लाइट के अंदर का वीडियो भी सामने आया है। यात्री नीलेश उपाध्याय ने फ्लाइट के अंदर वीडियो बनाया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus