शब्बीर अहमद, भोपाल। पंजाब में हो रहे किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गईं हैं। यह फैसला रेल प्रशासन ने जालंधर कैंट-चिहेरू रेल खंड के मध्य चल रहे किसान आंदोलन के चलते संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिसमें कुछ गाड़ियों को पूर्णत: निरस्त व कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढे़ं : तीसरी लहर में प्राण वायु की नहीं होगी अब कमी, यहां ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार

अमृतसर स्टेशन से 21 अगस्त 4.25 को प्रस्थान करने वाली ट्रैन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल और 8.45 को प्रस्थान करने वाली ट्रैन नंबर 01058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त कर दी गई हैं। प्रारंभिक स्टेशन से ही इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। ये दोनों ट्रेनें भोपाल नहीं आएंगी।

इसे भी पढे़ं : विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर शिवराज ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस ऐसी नाव जो खुद डूबेगी और उसमें बैठा भी डूबेगा

आंशिक निरस्त गाड़ियाँ:-

1- दिनांक 19 अगस्त को पुणे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01077 पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल कुरुक्षेत्र स्टेशन पर समाप्त की गई।

2- दिनांक 20 अगस्त को डॉ.अम्बेडकर नगर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02919 डॉ.अम्बेडकर नगर – श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त की गई।

3- दिनांक दिनांक 20 अगस्त को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल पानीपत स्टेशन पर समाप्त की गई।

4- दिनांक दिनांक 20 अगस्त को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त की गई।

5- दिनांक 20 अगस्त को इंदौर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर समाप्त की गई।

इसे भी पढे़ं : ओलंपिक पदक जीतने के बाद पहली बार घर आ रहे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का शहर में जगह-जगह सम्मान