अमृतांशी जोशी, भोपाल। ईद उल फितर यानी ईद आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद दी है। वहीं राजधानी भोपाल के ईदगाह पर ईद की सबसे पहली नमाज़ अदा की गई। भोपाल के मोती मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। लोगों ने नमाज पढ़कर देश और प्रदेश में अमन और चैन की दुआ मांगी। कोरोना काल के दो साल बाद बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचे।

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- आपको ईद की मुबारकबाद! प्रेम, खुशहाली, समृद्धि और सौहार्द का यह पर्व आपके जीवन में अपार खुशियां लाये, दिलों में प्यार बढ़ाये, अपनत्व और आनंद में वृद्धि हो, यही शुभकामनाएं! #EidMubarak #EidUlFitr

कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी ईदगाह पहुँचे। पूर्व मंत्री ने लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारक दी। पीसी शर्मा ने कहा लोग अमन और चैन के साथ सभी त्योहार मनाएं। पीसी शर्मा आज गुफा मंदिर में परशुराम जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

खरगोन में कर्फ़्यू के साए में मन रही ईद और परशुराम जयंती

ईद के दिन भी खरगोन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई है। खरगोन में कर्फ़्यू के साए में लोग ईद और परशुराम जयंती मनाएंगे। कर्फ्यू के कारण घर में ही लोग परशुराम जयंती और ईद का त्यौहार मनाएंगे। सभी समुदाय के नागरिकों की सहमति से प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। वेदनशील क्षेत्रों ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus