देश भर में ईद उल फितर की नमाज सौहार्द पूर्ण माहौल में की गई। ईद की विशेष नमाज को लेकर आज सुबह से ही लोग मस्जिदों और ईदगाह में पहुंच रहे थे। ईद उल फितर की नमाज को लेकर मध्य प्रदेश में हर्षोल्लास का माहौल है। इधर खंडवा में सौ फीसदी मतदान को लेकर ईदगाह से समाज जनों को संकल्प दिलाया। वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए।

आस्था या अंधविश्वास ? महिला ने देवी मंदिर में जीप काटकर चढ़ा दी, बोली सपने में आई थी देवी दुर्गा

खुशियों और धूमधाम से खंडवा में मनाई ईद
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की सभी मस्जिदों सहित ईदगाह पर ईद की मुख्य नमाज अदा की गई। जिसके बाद देश में अमन, चैन और देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई। ईद की नमाज़ के बाद एक दूसरे से गले मिलकर गिले शिकवे दूर कर ईद की खुशियां बांटी गई। इतना ही नहीं, इसके साथ ही देश मे होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ईदगाह से ही इस चुनाव में समाज जनों से अपनी पूरी भागीदारी के साथ 100 फीसदी मतदान करने की अपील भी की गई।

सतीश दुबे,डबरा। डबरा में भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद-उल-फितर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डबरा क्षेत्र के साथ ही पिछोर कस्बे और भितरवार क्षेत्र में स्तिथ मस्जिदों पर एकत्रित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। वहीं एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक दी। वहीं राजनेतिक हस्तियां भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई देने मस्जिदों पर पहुंचे। जमा मस्जिद शहर काजी अमजद उल कादरी ने बताया कि, अल्लाह की इबादत में मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन चैन शांति की दुआ मांगते हुए एक माह के रोज रखे हुए थे। जिन्हें आज चांद दिखने के बाद ईद के दिन नमाज अदाकार पूरा किया गया।

देपालपुर और दमोह में भी ईद पर नमाज अदा की गई। ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं देपालपुर में भी ईद के मौके पर हिंदू-मुस्लिम की एकता देखने को मिली। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। ईद पर बच्चों की खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर देश के अमन चैन व अच्छी बारिश की दुआएं की गई।

ऐतिहासिक मोती मस्जिद पर हुई ईद की नमाज
इधर ग्वालियर में भी ईद का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई। ग्वालियर के फूलबाग स्थित ऐतिहासिक मोती मस्जिद पर भी ईद की नमाज अदा की गई। खास बात यह रही कि इस मौके पर मुस्लिम समाज ने मतदान के प्रति अपनों को जागरूक किया और मतदान जरूर करने का संकल्प लिया। साथ ही अल्लाहताला से देश में अमन चैन और आपसी भाई चारे की दुआ भी की गई।

Amit Shah Visit Mandla Live: ‘कांग्रेस के शासन में देश में घुस आते थे घुसपैठिए’, मंडला में ‘शाह’ की हुंकार; कहा- मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं..!

आज देश भर में अमन चैन के साथ ईद का जश्न मनाया जा रहा है। ईद के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। लेकिन सबसे खास बात यह देखने को मिली कि जैसे ही नमाज हुई उसके बाद सभी ने एक दूसरे को लगे लगकर मुबारकबाद दी। मस्जिद के इमाम साहब ने बताया कि, आज माहे रमजान के बाद ईद का पाक दिन है। इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता हैं।

वकील के घर पर पेट्रोल बम से हमला: घटना CCTV में कैद, आरोपियों की तलाश जारी

गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में मतदान बहुत ही कम हुआ था आंकड़े बताते हैं कि लोकसभा क्षेत्र में औसत से भी कम मतदान हुआ था। यही वजह है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी समाज और वर्ग मतदान जागरूकता से जुड़ रहे हैं और एक दूसरे को जागरुक भी कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H