मुंबई. टीवी निमार्ता एकता कपूर को हाल ही में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. हालांकि, एकता ने कई चुनौतियों का सामना करके इस मुकाम को हासिल किया है. यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. ऐसे बहुत से लोग थे, जो उनकी क्षमता पर संदेह कर रहे थे. एकता को मिले पद्मश्री ने उन सभी आलोचकों को करारा जबाव दिया है.

वहीं, अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए, एकता कपूर ने कहा कि उद्योग में मेरी शुरूआत तब हुई जब मैं सिर्फ 17 साल की थी. मैंने लगातार सुना कि मैं ‘बहुत छोटी’, ‘बहुत कच्ची’ थी और चीजों को करने के लिए ‘बहुत जल्दबाजी’ कर रहीं हूं.

इसे भी पढ़ें –  T20 World Cup Semifinal : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज होगी भिडंत, दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने लगाएगी दम … 

लेकिन, वह दृढ़ता से मानती है कि किसी भी काम को जल्दी शुरू करना ताकत का प्रतीक होता है, वह आगे कहती है कि वर्षों से मैंने महसूस किया है कि अपने सपनों को जीना कभी भी जल्दबाजी नहीं होता है और बहुत छोटा होना शायद सबसे अच्छी बात है. आज, जैसा कि मुझे चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया है, मैं बहुत खुश हूं.

इसे भी पढ़ें –  जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनाने वेब सीरीज, इस डायरेक्टर ने किया ऐलान … 

निमार्ता एकता कपूर ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है. उनका अगला प्रोडक्शन, ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’ 2014 की एक्शन थ्रिलर ‘एक विलेन’ का सीक्वल है. फिल्म जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्मित फिल्म 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.