प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। खबर मध्यप्रदेश के देवास जिले से आई है। यहां बड़े भाई पर खून का एेसा सनक सवार हुआ कि अपने दो बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की बेरहमी से हत्य़ा कर दी। बड़े भाई ने पहले तो बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई को सब्बल और फावड़े से बेहरमी से पिटाई की। इससे भी मन नहीं भरा तो गंभीर रूप से घायल छोटे भाई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे उसकी तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। पूरा मामला देवास जिले के खातेगांव थाने का है। खातेगांव पुलिस ने धारा 302, 341, 34 IPC के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई और दोनों भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मृतक

पुलिस के मुताबिकमृतक रामविलास और आरोपी भागीरथ दोनों आपस में भाई-भाई हैं। मृतक रामविलास छोटा और  आरोपी भागीरथ बड़ा भाई है। दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन 6 दिसम्बर रात रामविलास पिता बाबूलाल निवासी ग्राम चंदवाना अपनी बाइक से खेत के रास्ते से होकर आवलीघाट की तरफ जा रहा था। जिसके पीछे उसके बेटे ट्रेक्टर ट्राली में कोयला भरकर लेकर जा रहा था। मृतक और उनका बेटा चंदवाना में ईंट भट्टे के लिए कोयला लेने पहुंचा था।

इसी दौरान आरोपी भागीरथ पिता बाबूलाल, सुनिल पिता भागीरथ और अनिल पिता भागीरथ निवासी ग्राम चंदवाना खातेगांव ने रामविलास का रास्ता रोककर उसे बाइक से से नीचे गिरा देता है। रामविलास कुछ समझ पाते उससे पहले ही तीनों मिलकर सब्बल और फावड़े से बेरहमी से पिटाई करने लगे। उसके बाद उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद  सभी आरोपी मौके से भाग गए। थोड़ी देर बाद मृतक का बेटा राहुल मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक के शव का पीएम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

2019 से चल रहा था दोनों भाइयों के बीच विवाद 

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच विवाद 2019 में भी हुआ था। 2019 में बिजली लाईन को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद से पुरानी रंजिश चल रही थी। सोमवार की रात को मौका देखकर आरोपियों ने मृतक रामविलास के साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक का ईंट भट्टे का व्यवसाय है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus