रवि गोयल, जांजगीर.  निर्वाचन आयोग द्वारा प्रभावी आदर्श आचार संहित के मामले में जांजगीर के पांच लोगो को निर्वाचन आयोग ने नोटिस थमाया है. बीतो दिनों सोशल मीडिया में राजनैतिक पोस्ट जारी करने के मामलें में चंद्रपुर विधानसभा प्रत्याशी संयोगिता युद्धवीर सिंह को निर्वाचन आयोग ने नोटिस थमाया है. सोशल मीडिया में राजनैतिक पोस्ट के मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से लिखित में शिकायत की गई थी. जिस पर जिला निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए तत्काल नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में 27 अक्टूबर तक संयोगिता सिंह जुदेव से जवाब भी मांगा गया है.

बता दें कि प्रभावी आदर्श आचार संहिता मामले को लेकर जिला निर्वाचन आयोग बेहद सख्त है. जिले में इस मामले के अलावा 4 अन्य लोगों को भी निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है. साथ ही प्रदेश में आचार संहिता के मद्देनजर  निर्वाचन आयोग सोशल मीडिया में जारी की जाने वाली संबंधित पोस्ट पर नजरे बनाये हुए है. साथ ही प्रदेश में अब तक कई लोगों को आदर्श आचार संहिता के मामले में नोटिस थमाया जा चुका है.