सुप्रिया पाण्डेय/शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश में शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को मतदान के संभावित आंकड़ों जारी किये गए. 151 नगरीय निकाय में 66.42 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि रात तक आंकड़ों में और बदलाव हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर नगर निगम के एक वार्ड में पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित हो रही है. हालांकि कौन से वार्ड में पुनर्मतदान किया जाएगा इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. उन्होंने कहा कि देर रात तक इसकी सूचना दे दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि कुल 151 नगरीय निकाय में 10 नगरपालिक निगम, 38 नगरपालिका परिषद् एवं 103 नगर पंचायत एवं उप निर्वाचन हेतु नगरपालिक निगम बिरगांव के 1 वार्ड क्रमांक 27 एवं नगरपालिक निगम भिलाई के 2 वार्ड क्रमांक 3 एवं 10 में भी मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि कुल 2843 (2840 + 3) वार्डों के लिए नामांकन लिए गए. जिसमें से 6 वार्डों में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए.

ये हुए निर्वाचित

  1. नगरपालिका परिषद् दीपका वार्ड क्रमाक 8 जिला कोरबा
  2. नगर पंचायत सारागांव वार्ड क्रमाक 3 जिला जांजगीर चांपा
  3. नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 7 जिला सरगुजा
  4. नगर पंचायत कोतबा वार्ड क्रमांक 10 जिला जशपुर
  5. नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव वार्ड क्रमांक 11 जिला कोण्डागांव
  6. नगरपालिक निगम जगदलपुर वार्ड क्रमांक 11 जिला बस्तर

यहां नहीं प्राप्त हुए नामांकन

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चिखलाकसा जिला बालोद के वार्ड क्रमांक 1, 14, 15 हेतु कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुए. नगर पंचायत डौण्डी जिला बालोद वार्ड क्रमांक 15 एवं नगरपालिका परिषद् बचेली जिला दण्डेवाड़ा के वार्ड क्रमांक 8 में सभी नामांकन वापस ले लिये जाने के कारण निर्वाचन की कार्यवाही आगे नहीं की गई तथा नगर पंचायत दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 14 जिला सुकमा के एक प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण निर्वाचन प्रत्यादिष्ट किया गया। इस प्रकार कुल 2831 वार्डों के कुल 5427 मतदान केन्द्रों में मतदान की कार्यवाही सम्पन्न हुई.

फर्जी वोट डालते एक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पेंड्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 11 में फर्जी मतदान करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.  मतदाता गगन अग्रवाल पिता पूनम चंद के स्थान पर बचरवार निवासी विकास साहू पिता भरत लाल साहू 20 वर्ष उनके स्थान पर वोट डालते पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 17घ के तहत कार्रवाई कर पुलिस थाना पेंड्रा के लिए सुपुर्द किया गया है.

कड़ी सुरक्षा में मतपत्रों की छपाई

मतपत्र पर उठते सवाल पर उन्होंने कहा कि मतपत्र हमेशा से प्राइवेट प्रेस मे ही छपता है. लेकिन इसमें बहुत टाइट सिक्योरिटी होती है. इसके टेंडर निकलते है और सभी काम पूरी प्रकिया से किया जाता है.