पिछले 7 घंटों से पांचों विधानसभाओं में वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. आप यहां जानिए पांचों राज्यों का हाल. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन पिछले 7 घंटों से लगातार इन राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. इस मतगणना के जो शुरुआती रुझान सामने आए हैं उनमें कहीं जनता ने बीजेपी को तो कहीं कांग्रेस को जीत के करीब पहुंचाया है.

रायपुर. अगर हम अभी तक के रुझानों की बात करें को ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पर इस प्रकार से विश्वास जताया हो और उन्हें बहुमत दी हो. ऐसी ही कुछ स्थिति आपको मिजोरम और तेलंगाना में भी नजर आएंगे.

दोनों ही राज्यों में जनता ने अपना जनादेश सुनाया है बहुमत से अपना नेता चुना है. मिजोरम में एमएनएफ को बहुमत मिला है तो तेलंगाना में टीआरएस को जनता ने सत्ता की चाबी दी है.

इसके अलावा राजस्थान बात करें तो जनता ने पिछले 25 सालों से चले आ रहे अपने दौर को बरकरार रखा है. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी जनता ने सरकार को बदलने का फैसला किया है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि वसुंधरा सरकार को जाना होगा या अभी जोड़तोड़ की राजनीति के चलते वो अपनी कुर्सी बचा पाने में सक्षम रहती हैं. ऐसा ही कुछ हाल इस समय मध्य प्रदेश का भी है. एमपी में भी जनता स्पष्ट जनादेश नहीं सुना पाई है और राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सत्ता के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़: कुल सीट-90

  • बीजेपी- 12
  • कांग्रेस- 68
  • अन्य- 10

मध्य प्रदेश: कुल सीट-230

  • बीजेपी- 106
  • कांग्रेस- 114
  • अन्य- 10

राजस्थान: कुल सीट-199

  • बीजेपी- 68
  • कांग्रेस- 104
  • अन्य- 27

तेलंगाना: कुल सीट-119

  • टीआरएस- 86
  • कांग्रेस- 22
  • बीजेपी- 2
  • अन्य- 9

मिजोरम: कुल सीट-40

  • कांग्रेस- 5
  • एमएनफ- 26
  • बीजेपी- 1
  • अन्य- 8